बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में 100 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - वैशाली समाचार

पुलिस को चकमा देने के लिए शराब का 12 से अधिक कार्टन दवा के कार्टन में पैक था. यह कार्टन किसी लग्जरी बस से मंगाया गया था.

smuggler arrested with 100 cartoon liquor
100 कार्टून शराब बरामद

By

Published : Aug 8, 2020, 1:36 PM IST

वैशाली:जिले में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में शराब तस्कर प्रकाश कुमार ने शराब की एक बड़ी खेप मंगाई है. इसके बाद उत्पाद विभाग ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर छापेमारी की शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

शराब की खेप बरामद
जिले में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान उत्पाद विभाग पुलिस को देखते ही शराब का कारोबारी प्रकाश कुमार भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने 100 कार्टन शराब बरामद किया. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब का 12 से अधिक कार्टन दवा के कार्टन में पैक था. यह कार्टन किसी लग्जरी बस से मंगाया गया था.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर से पूछताछ
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 100 कार्टन शराब को भी जब्त कर हाजीपुर भेज दिया गया. इसके साथ ही उत्पाद विभाग की टीम तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार में जुड़े और शराब तस्करों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details