वैशालीःबिहार के वैशाली के महनार थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी और महनार थाना क्षेत्र के रहने वाले पिंटू कुमार के बीच का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद वैशाली एसपी रविरंजन ने कार्रवाई करते हुए पूनम कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःVaishali News: शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार पुलिसकर्मी फरार, पीछे-पीछे दौड़े जवान, खदेड़कर लोगों ने पकड़ा
वायरल ऑडियो क्लिप में साफ तौर से पता चल रहा है कि मारपीट के मामले में कार्रवाई करने के लिए पूनम कुमारी के द्वारा 25 हजार रुपए घूस की मांग की गई थी. पिंटू कुमार ने एक बार 5 हजार रुपए और एक बार 10 हजार रुपए दिए थे. जबकि 10 हजार रुपए बकाया था. पिंटू कुमार ने पूनम कुमारी को फोन करके अपने काम का प्रोग्रेस जानना चाहा तो उन्होंने बकाया रकम को लेकर फोन पर बातचीत की. जिसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
29 अगस्त को हुई थी मारपीट का मामलाः बताया जा रहा है कि महनार के लावापुर में 29 अगस्त 2023 को मारपीट का मामला हुआ था, जिसमें पिंटू कुमार की पत्नी घायल हुई थी. उनका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया गया था. इस दौरान पुलिस ने उनका बयान लिया था. उसी बयान के आधार पर 7 सितंबर 2023 को महनार थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसका आईओ पूनम कुमारी को बनाया गया था. पूनम कुमारी का ऑडियो वायरल होने के बाद वैशाली पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर मीडिया से जानकारी साझा की है.
"हमारा एक हाजीपुर सदर से फर्द बयान आया था महनार थाने में उसकी आईओ पूनम मैडम थी तो हमने उनसे संपर्क किया था वह पैसा का डिमांड की. हम उनको एक बार 5 हजार एक बार 10 हजार रुपया दिए वो 25000 बोल रहे थे. वह बोले कि हमारा काम करो हम तुम्हारा काम करेंगे. उसके बाद भी अभी तक सुनवाई नहीं है वह बोल रहे है कि कांस्टेबल की तरह देकर चले गए इतना मैं काम नहीं होगा ज्यादा प्रेशर दीजिएगा तो अपना पैसा ले जा सकते हैं"-पिंटू कुमार, पीड़ित
"सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप के संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महनार के द्वारा जांच कराई गई है. जांच के आधार पर महनार थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पूनम कुमारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है" -वैशाली पुलिस