बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: प्रेम प्रसंग मामले में चली गोली, सेना के सूबेदार को लगी गोली - प्रेम प्रसंग मामले में चली गोली

वैशाली के चांदपुरा थाना में प्रेम प्रसंग में गोली चल गई. जिसमें सेना में नायक सूबेदार कृष्ण मोहन राय को गोली लग गई. जिनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल गोली के खोखे बरामद किए. साथ ही मामले की जांच में जुट गए.

bari
bari

By

Published : Jul 23, 2020, 10:48 AM IST

वैशाली: प्रेम प्रसंग को लेकर चांदपुरा थाना के जहांगीरपुर शाम गांव में भीषण गोली बारी हुई. इस गोली बारी में छुट्टी में घर आये सेना में नायक सूबेदार कृष्ण मोहन राय को गोली लग गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबेदार का लड़का पड़ोस के लड़की को भगा कर शादी कर लिया था. जिसको लेकर लड़की के परिजन ने चांदपुरा थाना में लड़की के अपहरण का एक मामला दर्ज कराया है.

प्रेम प्रसंग मामले में चली गोली
वहीं पुलिस घटना के तीन दिन बाद लड़की को बरामद कर हाजीपुर कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. जिसमे लड़की ने साफ तौर पर अपने प्रेमी के साथ रहने की बात बतायी. कोर्ट ने पुलिस सुरक्षा में लड़की को प्रेमी के घर पहुंचा दिया. इस घटना को लेकर दोनों के बीच तनाव बना हुआ था और इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच भीषण गोली बारी हुई. जिसमे सेना के सूबेदार को गोली लग गई. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सेना के सूबेदार को लगी गोली
वहीं, घटना की सूचना पर आधा दर्जन थाना की पुलिस, खुद एसडीपीओ महनार और एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और गोली के खोखे बरामद किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details