वैशाली:बिहार केवैशाली में शिवानी के गोल्ड मेडल (Gold Medal) और सुमन मारोक के कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने की खुशी में सभी लोग जश्न मना रहे हैं. हाजीपुर प्रखंड (Hajipur Block) में जिला एथेलेटिक संघ में खिलाड़ियों के स्वर्ण और कस्य पदक जीतने से खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, 3 लोग घायल
वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव राजेश शुभांगी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वैशाली की शिवानी सिंह ने शॉट पुट की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, सुमन मारोक ने कांस्य पदक जीत कर वैशाली जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें-ऐतिहासिक पातालेश्वर मंदिर पहुंचे मंत्री प्रमोद कुमार, देखा पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि शिवानी 18 वर्ष के बालिका वर्ग में गोला को 7.87 मीटर प्रक्षेपित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. शिवानी सिंह भगवानपुर के निवासी अभय सिंह की पुत्री हैं. उन्होंने पिछले वर्ष भी जिले के लिए स्वर्ण पदक जीता था और इस वर्ष भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें-हाजीपुर: घर के दरवाजे पर TVS एजेंसी के मालिक को अपराधियों ने गोली मारी, इलाज के दौरान मौत
सुमन मारोक ने वैशाली के लिए कांस्य पदक जीता है. मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सुमन मारोक ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में 39.93 मीटर डिसकस को प्रक्षेपित करते हुए वैशाली के लिए दूसरा मेडल कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया.
वैशाली जिला ने शिवानी सिंह के स्वर्ण और सुमन मारोक के कांस्य पदक के साथ 2 पदक जीता है. उनके इस उपलब्धि पर वैशाली जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, उपाध्यक्ष साबिर अली सिद्दीकी, सचिव डॉ राजेश शुभांगी, कोषाध्यक्ष रवि रंजन कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजकुमार राजू एवं प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी, कप्तान ऋषभ राज ने शुभकामनाएं दी है.
ये भी पढ़ें-CCTV के DVR से डेढ़ करोड़ से ज्यादा के आदित्य ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 4 लुटेरे गिरफ्तार
प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद वैशाली जिला एथलेटिक संघ के सचिव डॉ राजेश शुभांगी ने बताया कि प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली शिवानी सिंह को वैशाली वापस लौटने पर पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि- 'वैशाली को इस प्रतियोगिता में चार और पदक मिलने का अनुमान है.'
वैशाली जिला एथलेटिक टीम की सफलता पर जिले के तमाम खिलाड़ी बेहद खुश हैं साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले को और भी पदक मिलेंगे. इसके लिए वैशाली जिला एथलेटिक संघ लगातार खिलाड़ियों से कैंपेनिंग करा कर खूब पसीना बहाया था जिसका नतीजा देखने को भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में ट्रक से 540 कार्टून विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला पर 3 साल से आयोजन पर 'ग्रहण'! लोगों ने जतायी नाराजगी