बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार, एक बोलेरो गाड़ी बरामद - हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

वैशाली में पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया गया.

vaishali
7 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2020, 7:52 PM IST

वैशाली: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जमनीलाल कॉलेज के पास कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं.

पूरे इलाके की घेराबंदी
सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई. उसके बाद हथसारगंज इलाके में एक व्यक्ति के घर पर लूटपाट करने की तैयारी में बोलेरो गाड़ी पर सवार 7 अपराधियों को पुलिस टीम ने धर दबोचा.

चार देसी कट्टाबरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 18 कारतूस समेत एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास और अन्य कांडों में संलिप्ता की जांच की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details