बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Vaishali: स्कॉर्पियो से टक्कर के बाद ओवरब्रिज से नीचे गिरा ऑटो चालक, मौके पर ही मौत

वैशाली में स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई. जिस युवक की मौत हुई है, वह इवनिंग कॉलेज से इंटर की पढ़ाई करता था और घर चलाने के लिए मालवाहक ऑटो चलाता था. घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 22 की है.

वैशाली में सड़क हादसा
वैशाली में सड़क हादसा

By

Published : May 9, 2023, 10:08 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क हादसा(Road Accident In Vaishali) हुआ है. जहां स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर के बाद ऑटो चालक की ओवरब्रिज से गिरकर मौत हो गई. इस घटना में 2 अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक की है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: तेल टैंकर ने कार में मारी टक्कर, ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौत.. मृतकों में 4 एक ही परिवार के सदस्य

ऑटो चालक की ओवरब्रिज से गिरकर मौत:मृतक की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. वह पटना जिले के गर्दनीबाग का रहने वाला था. बताया जाता है कि कृष्णा बीडी इवनिंग कॉलेज में इंटर आर्ट्स का छात्र था और पटना से मेडिकल का सामान लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी बीच गोरौल ओवरब्रिज पर स्कोर्पियो गाड़ी से ऑटो की टक्कर हो गई. जिसके बाद वह ओवरब्रिज से नीचे गिर गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं.

"कृष्णा कुमार मुजफ्फरपुर जा रहा था. पटना से माल लोड था. ट्रक में टक्कर लग जाने से उसके सिर में चोट लग गई. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. वह बीडी इवनिंग कॉलेज में इंटर आर्ट्स का छात्र था और पटना से मेडिकल का सामान लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था"- प्रमोद राम, मृतक के पिता

एनएच 22 पर सुबह में हुआ हादसा:पुलिस ने शव को किसी तरह से वाहन के नीचे से बाहर निकाला और पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 22 पर सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए जाम लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details