वैशाली:बिहार (Crime In Bihar) के वैशाली में बड़ी लूट (Big Loot In Vaishali) हुई है. जिले के महुआ बाजार स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में 6 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपए के गहने लूट लिए. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान में मौजूद ग्राहक और दुकान मालिक को बंधक बना लिया. इस दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक के साथ मारपीट भी की. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना में एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए के लूटने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-पटना : बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप से 80 से 90 लाख की लूट, दुकानदार पर हमला
ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती: घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआ से पातेपुर जाने वाली सड़क में स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में 6 से ज्यादा की संख्या में डकैत दाखिल हुए. ज्वेलरी शॉप में घुसे डकैतों ने हथियार के नोक पर लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान डकैतों ने ज्वेलरी शॉप के ऑनर गोपाल प्रसाद साह सहित कई कर्मियों के साथ मारपीट भी किया. बताया जा रहा है कि डकैतों के द्वारा अंदरूनी कमरे की चाबी मांगी गई थी. जिसको देने में आनाकानी करने पर गोपाल प्रसाद साह के ऊपर डकैतों ने हमला कर दिया और उनके पॉकेट से चाबी निकालकर ज्वेलरी शॉप के अंदर को कमरे में चले गए और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और नगद रुपए लेकर मौके से फरार हो गये.
एक करोड़ से अधिक की लूट का अनुमान: दुकान से कितने रुपए के ज्वेलर्स और नगद की लूट हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ज्वेलरी शॉप संचालक इसकी सूची बना रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने और नगद रुपए हो सकते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वैशाली एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने बताया कि चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.