बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में 1 करोड़ के जेवर की लूट, ज्वेलरी शॉप में हथियार के बल पर डाली डकैती - Robbery In Jewellery Shop In Vaishali

वैशाली में ज्वेलर्स शॉप में भीषण डकैती (Robbery In Jewellery Shop In Vaishali) हुई है. महुआ बाजार स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में पांच से छह की संख्या में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पुहंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

महुआ में ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती
महुआ में ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती

By

Published : Jun 2, 2022, 6:04 PM IST

वैशाली:बिहार (Crime In Bihar) के वैशाली में बड़ी लूट (Big Loot In Vaishali) हुई है. जिले के महुआ बाजार स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में 6 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपए के गहने लूट लिए. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान में मौजूद ग्राहक और दुकान मालिक को बंधक बना लिया. इस दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक के साथ मारपीट भी की. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना में एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए के लूटने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-पटना : बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप से 80 से 90 लाख की लूट, दुकानदार पर हमला

ज्वेलरी शॉप में भीषण डकैती: घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआ से पातेपुर जाने वाली सड़क में स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स में 6 से ज्यादा की संख्या में डकैत दाखिल हुए. ज्वेलरी शॉप में घुसे डकैतों ने हथियार के नोक पर लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान डकैतों ने ज्वेलरी शॉप के ऑनर गोपाल प्रसाद साह सहित कई कर्मियों के साथ मारपीट भी किया. बताया जा रहा है कि डकैतों के द्वारा अंदरूनी कमरे की चाबी मांगी गई थी. जिसको देने में आनाकानी करने पर गोपाल प्रसाद साह के ऊपर डकैतों ने हमला कर दिया और उनके पॉकेट से चाबी निकालकर ज्वेलरी शॉप के अंदर को कमरे में चले गए और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और नगद रुपए लेकर मौके से फरार हो गये.

एक करोड़ से अधिक की लूट का अनुमान: दुकान से कितने रुपए के ज्वेलर्स और नगद की लूट हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ज्वेलरी शॉप संचालक इसकी सूची बना रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने और नगद रुपए हो सकते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वैशाली एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने बताया कि चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

"श्री कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलर्स की दुकान है. उसमें लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. चार से पांच की संख्या में अपराधी बताए जा रहे हैं. शॉप के अंदर लोग काम कर रहे थे, उसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है."-मनीष, एसपी, वैशाली

लूट के दौरान दुकान संचालक से मारपीट: ज्वेलरी शॉप के संचालक गोपाल शाह ने बताया कि अपराधियों ने बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हाथ पैर और मुंह बांध दिए. कमरे के अंदर की चाबी लेकर लूटपाट की. इस घटना के बाद अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी ने कहा कि शुक्रवार को महुआ बाजार पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया गया है. इसके अलावा स्वर्णकार संघ कमेटी की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

"एक ग्राहक ने 65 से 70 हजार का मंगलसूत्र लिया था, उन्हीं का पैसा काट रहे थे. तभी सभी अपराधी अंदर आ गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. उनमें से एक आदमी अंदर गया और बोला कि सारा सामान तो अंदर रखा हुआ है और बोला की चाबी कहां है. अंदर का चाभी लाओ, हम बहाना कर रहे थे तो पॉकेट से चाबी निकालकर अंदर गया और सारा सामान लूट लिया. पैर, हाथ बांध दिया था. लूटपाट के बाद बोला कि अगर किसी को पहचाना तो जान से मार देंगे. मेरे जीवन की सारी कमाई लेकर चला गया. कुछ भी नहीं बचा." - गोपाल प्रसाद साह, संचालक, श्री कृष्णा ज्वेलर्स

"घटना के विरोध में शुक्रवार को महुआ बाजार पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया गया है. इसके अलावा स्वर्णकार संघ कमेटी की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. गोपाल साह पुराने और प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं. ऐसे में करोड़ों की लूट का अनुमान है. खाता-बही मिलाने के बाद स्पष्ट हो जाएगा." - कृष्ण भगवान सोनी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details