वैशाली:बिहार के वैशाली में लूट की घटना (Robbery In Vaishali) हुई है. जिले के जन्दाहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यवसायी से हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल और 63 हजार रुपए लूट लिये. वहीं, विरोध करने पर दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित व्यवसायी को ही अपराधियों से बचने का ज्ञान दे दिया. घटना बहसी चौक से नरहरपुर जाने वाली सड़क के बहसी चौरी के पास की है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात से ज्वैलर्स में रोष
हथियार के बल पर लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जन्दाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी अभिलाष सिंह के बेटे निलेश कुमार अपनी बाइस से जा रहे थे. उनके पास में करीब 63 हजार रुपये थे. इसी दौरान जैसे ही वह बहसी चौरी के पास पहुंचे कि तीन की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनका बाइक, मोबाइल सहित 63 रुपये छीन लिये. इस दौरान जब उन्होंने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए नरहरपुर की ओर भाग निकले.
पुलिस ने पीड़ित को दी नसीहत: इधर, घटना की सूचना मिलते ही जन्दाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस कर्मी ने पीड़ित को ज्ञान देते हुए कहा कि रात पैसा लेकर जाना है तो पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए. इतना ही नहीं पुलिस कर्मी रिपोर्टर की तरह वीडियो बनाते नजर आए. पुलिस ने मौके पर साबित कर दिया कि गलती अपराधियों से ज्यादा देर रात सड़क पर यात्रा करने वालों की है. बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में अपराधी ग्लैमर बाइक पर सवार होकर आए थे और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद नरहरपुर की ओर फरार हो गये. पीड़ित गराही में व्यवसाय करते हैं, जहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई.
जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदात: बता दें कि वैशाली में अपराध की घटना बढ़ती जा रही है. लगातार हो रही घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस के पास अपराध को रोकने की नो तो कोई योजना है और ना ही साहस. हालांकि, इन दिनों पुलिस ने कुछ अपराधिक मामलों का उद्भेदन भी किया है, लेकिन ज्यादातर प्रोफेशनल अपराधियों के द्वारा किए गए आपराधिक वारदात का उद्भेदन करने में पुलिस विफल दिखाई दे रही है. ऐसे में पुलिस पीड़ित को ही यह समझाने में जुट गई है कि रात में यात्रा करना सही नहीं है. पुलिस का यह कथन अपने आप में साबित करता है कि वैशाली जिले में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP