बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में गुंडों ने IAS अधिकारी और उनकी पत्नी को पीटा, छठ पर्व मनाकर जा रहे थे पटना, दो गिरफ्तार - ETV bharat news

IAS Officer Beaten In Vaishali: वैशाली में छठ पर्व मनाकर पटना जा रहे गृह विभाग में काम करने वाले आईएएस और उनकी पत्नी से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना खबर पुलिस को लगी तो पुलिसवालों के हाथपैर फूलने लगे.आननफानन में पुलिस ने छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. रोड रेज की घटना से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में आईएएस अधिकारी को पीटा
वैशाली में आईएएस अधिकारी को पीटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 5:11 PM IST

वैशाली में आईएएस अधिकारी को पीटा

वैशाली:बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्तहो गई है. हाजीपुर सड़क दुर्घटना और मामूली रोडरेज की घटना में बदमाशों ने गृह मंत्रालय में तैनात एक आला आईएएस रैंक के अधिकारी की पिटाई कर दी. एनएच पर सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर हुए हादसे के बाद गुंडों ने अधिकारी समेत उनकी पत्नी को भी नहीं बख्शा और इस वरीय अधिकारी समेत पत्नी की भी पिटाई कर दी. यह आईएएस रैंक का अधिकारी दिल्ली में गृह मंत्रालय में तैनात थे. छठ पर घर आये थे. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक की है.

वैशाली में आईएएस अधिकारी को पीटा :बताया ताजा है कि आईएएस आधिकारी वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह छठ पर्व मनाने अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली से अपने गांव पहुंचे थे. महापर्व छठ की समाप्ति के बाद कार से पटना लौट रहे थे. पटना से उन्हें दिल्ली जाना था. तभी रामाशीष चौक पर एक मोटरसाइकिल में हल्की टक्कर हो गयी. झटका लगने से बाइक सवार उग्र हो गए और मारपीट करने लगे. कार का शीशा तोड़ दिया और पत्नी से भी बदसलूकी करने लगे.

दो बदमाश गिरफ्तार: वैशाली में रोड रेजघटना की खबर जब पुलिस को मिली तो वह घबरा गई और तुरंत अपराधियों की तलाश की. आईएएस और उनकी पत्नी को पीटने वाले अपराधियों को महुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी बिरजू कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार किया. सीनियर अधिकारी के साथ हुई इस घटना ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया. वहीं अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. घटना 21 नवंबर 2023 की है.

"ऑफिसर वैशाली के रहने वाले हैं. छठ पर्व में घर आए थे. छठ पर्व संपन्न होने के बाद जाने के क्रम में ही उनकी गाड़ी एक बाइक से भीड़ गई थी. इसको लेकर मारपीट और बदतमीजी की गई. एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस मामले से जुड़ी अन्य कार्रवाई कर रही है."-ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ,हाजीपुर

ये भी पढ़ें

वैशाली में पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, तीन लोग जख्मी, PMCH रेफर

Vaishali News: डकैती की योजना बना रहे थे दो अपराधी, पुलिस ने हथियार और गोलियों के साथ दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details