वैशालीः बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हुई व्यक्ति की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने बीबीपुर में सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद लालगंज बेलसर और गोरौल बेलसर मार्ग पर परिचालन घंटो बाधित रहा.
प्रशासन ने नहीं ली सूध
दरअसल, कल शाम पटेढ़ी बेलसर में पिकअप वैन और ऑटो की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए थे. परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक इसकी सूध नहीं ली है. यही वजह है कि ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बीबीपुर में सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.
शव रखकर हंगामा करते परिजन एवं उनका बयान. मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को काफी समझा बुझा रही है. लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लोगों का कहना है कि जब तक मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रुपये मुआवजे की राशि नहीं मिलती और घायलों का इलाज की खर्च नहीं दिया जाएगा तब तक सड़क जाम बना रहेगा.
एक ही परिवार के सभी लोग
मालूम हो कि एक ही परिवार के सभी सदस्य पूजा का सामान खरीदने के लिए ऑटो पर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार सभी आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.