बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: गंडक नदी पर स्थित सड़क पुल जर्जर, जनता में नाराजगी

गंडक नदी पर बने पुल के आस पास बालू के ढेर लगने से आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. फिर भी सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया जाता है. जिससे जनता काफी नाराज है.

By

Published : Mar 27, 2019, 11:26 AM IST

खास्ता हाल में गंडक पुल

वैशाली: लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र में स्थित नये गंडक पुल स्थिति काफी खराब है. वर्षो पहले बना यह सड़क पुल पर जगह टूट-टूटकर छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं. इस पूल पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगे होने के कारण यहां रात में छिनतई की घटना आम हो गई है.

गंडक नदी पर बने पुल पर आम जनता की राय

मेंटेनेंस नहीं होने के कारण इसकी मजबूती कम हो गई है. सड़क पर भारी वाहनों के चलने पर पुल कंपन करता है. वहीं पुल के आस पास बालू के ढेर लगने से आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. फिर भी सरकार के तरफ से कोई सुध नहीं लिया जाता है. जिससे जनता काफी नाराज है.

नई पुल निर्माणाधीन

बतादें कि गंडक पुल के ठीक दाहिने छोर पर एक दूसरी सड़क पुल बन रही है . जो अभी निर्माणाधीन है. यह गंडक पुल वैशाली, सारण और पटना को जोड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details