बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, हालत गंभीर - road accident

बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और धर्मवीर कुमार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया.

सड़क हादसे

By

Published : Apr 14, 2019, 9:40 PM IST

वैशाली: जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के एनएच 103 पर तेज रफ्तार अजात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया. यहां इनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

सड़क हादसे की जानकारी देते एसआई

हादसा हाईवे के गुरु चौक के पास हुआ है. यहां बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और धर्मवीर कुमार समस्तीपुर जिला के सिडिलपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस दोनों घायलों को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंची. वहीं, एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर जा पहुंचे. वहीं दोनों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details