वैशाली:बिहार के वैशाली में सड़क हादसा हो गया जिसमें मजदूर की मौत (Road Accident in Vaishali) हो गई. गोरौल के सोंधो गुलजारबाग में तंबाकू लदे ट्रैक्टर से गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. जिससे आक्रोशित लोगों ने सोंधो महुआ मार्ग को जाम कर ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही गोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लेने के साथ-साथ, एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में बाइक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर, दो की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत:मिली जानकारी के अनुसार,चित्रावली गांव के अखिलेश सिंह का तंबाकू ट्रैक्टर से छितरौली जा रहा था. उसी दौरान मजदूर पप्पू पासवान ट्रैक्टर से गिर कर ट्रैक्टर के अंदर चला गया. ट्रैक्टर ट्रॉली के चक्के से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर पप्पू पासवान की मौत होने के बाद ड्राइवर, ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर ही है. सोंधो मुखिया रमेश शाह ने कहा कि- 'यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए वैशाली जिले की सड़कों पर ज्यादातर मालवाहक गाड़ियां ओवरलोडिंग कर, सामान को पहुंचाने का काम करती है. जिससे दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है. गौर करने वाली बात है कि आम लोगों को ओवरलोड गाड़ियां तो दिखती है लेकिन विभागीय अधिकारियों को यह नहीं दिखता है.'
ये भी पढ़ें-ऑन ड्यूटी नगर निगम कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, विरोध में जमकर हंगामा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP