वैशाली:बिहार के वैशाली में एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर लाइन होटल में घुस गया. इस घटना में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Many people died in road accident) हो गई थी. वहीं, इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हाजीपुर सदर अस्पताल में हो गई. जबकि, करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सीएम नीतीश कुमार इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ा: घटना की सूचना मिलने के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. घटना जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. बताया जाता है कि घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए महुआ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.