वैशाली: प्रदेश में अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. इसको लेकर राजद के विधायक डॉ.रामानुज प्रसाद नेनीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार अपराध से कराह रहा है. लेकिननीतीश कुमार मौज करने में लगे हुए हैं.
डॉ.रामानुज प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसों से कई यात्राएं कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश को जला रहे हैं. इस तरह नीतीश कुमार भी प्रदेश को अपराध से जला रहे हैं. जिले में तो प्रतिदिन कई हत्याएं हो रही है. बैंक लूटकांड हो रहे हैं.अपराध पर नीतीश कुमार का नियंत्रण नहीं रह गया है.