बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बढ़ते अपराध पर बोले RJD नेता- सीएम और डीजीपी नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा - गुप्तेश्वर पांडेय

आरजेडी के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध के लिए सीएम और डीजीपी जिम्मेदार हैं. दोनों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

पंछिलाल यादव

By

Published : Jul 16, 2019, 8:30 AM IST

वैशाली: जिले में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जिम्मेदार ठहराया है. पंछिलाल यादव ने दोनों से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.

बढ़ते अपराध पर बोला विपक्ष
पंछिलाल यादव ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के चलते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बिहार में सुशासन की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने मे पूरी तरह से विफल साबित हुई है. वैशाली सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी, बैंक लूट और रेप जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है पर सीएम मौन धारण किये हुए हैं.

बयान देते आरजेडी के जिला अध्यक्ष

सीएम नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा उन्होंने कहा सीएम क्राइम के मामले में बिहार को देश का सबसे अव्वल राज्य बनाना चाहते हैं. अपराध के ग्राफ में बिहार पहले 22वें स्थान पर था अब उसके ठीक दोगुना हो गया है. उन्होंने राज्य के सीएम से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की और कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख और समझ रही है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को नकार देगी.

डीजीपी भी दें इस्तीफा
उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब जिले में हो रहे अपराध पर अंकुश तो लगाने में असफल साबित हो रहे है और सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. ऐसे में सीएम को उनसे इस्तीफा मांग लेना चाहिए.

'जदयू और बीजेपी के बीच तालमेल की कमी'
राजद के जिला अध्यक्ष ने बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच अच्छे संबंध नहीं होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि जिले में बढ़ रहे अपराध के लिए जिम्मेदार नीतीश कुमार है. इधर नीतीश कुमार कहते हैं कि केंद्रीय राज्य गृहमंत्री नित्यानंद राय जिम्मेदार हैं. निश्चित तौर पर दोनों पार्टी के बीच तालमेल की कमी है.

सोमवार को आईजी ने की थी बैठक
बता दें कि सोमवार को आईजी गणेश कुमार ने मुख्यालय के कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया था. उसके बाद जिले के एसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details