वैशाली: जिले में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी के जिला अध्यक्ष पंछिलाल यादव ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जिम्मेदार ठहराया है. पंछिलाल यादव ने दोनों से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
बढ़ते अपराध पर बोला विपक्ष
पंछिलाल यादव ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था के चलते ही अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बिहार में सुशासन की सरकार अपराध पर नियंत्रण करने मे पूरी तरह से विफल साबित हुई है. वैशाली सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या, लूटपाट, रंगदारी, बैंक लूट और रेप जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है पर सीएम मौन धारण किये हुए हैं.
सीएम नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा उन्होंने कहा सीएम क्राइम के मामले में बिहार को देश का सबसे अव्वल राज्य बनाना चाहते हैं. अपराध के ग्राफ में बिहार पहले 22वें स्थान पर था अब उसके ठीक दोगुना हो गया है. उन्होंने राज्य के सीएम से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की और कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख और समझ रही है. आगामी चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को नकार देगी.