बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई बीरेंद्र को नहीं है पता बक्सर में क्या हुआ?, पत्रकारों के बताने पर बोले- 'उसकी समीक्षा की जा रही है' - etv bharat news

राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र को बक्सर में क्या हुआ पता नहीं है?. पत्रकारों के बताने पर कहा वहां पर जो हुआ उसकी समीक्षा की जा रही है. समीक्षा कर सरकार दोषियों पर कार्रवाई करेगी. वहीं, लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको महागठबंधन के खिलाफ एनडीए के द्वारा तैयार किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र राय
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र राय

By

Published : Jan 12, 2023, 9:32 PM IST

राजद के मुख्य प्रवक्ता ने बीजेपी पर साधा निशाना

बक्सर:बिहार के बक्सर में पहुंचे राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र (RJD Chief Spokesperson Bhai Birendra) को पता नहीं है कि बक्सर में क्या हुआ था. वहां केकिसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन से पूरा बिहार चिंतित हो रहा है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता को पता ही नहीं है कि बक्सर में क्या हो रहा है?. हालांकि पत्रकारों द्वारा बताए जाने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार समीक्षा कर रही है. और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, वैशाली के हाजीपुर पहुंचे राजद के मुख्य प्रवक्ता व बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बीरेंद्र यादव हाजीपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया था.

ये भी पढे़ं-बक्सर पुलिस की बर्बरता: नीतीश सरकार से CPIML नाराज, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजद के मुख्या प्रवक्ता को नहीं पता बक्सर में क्या हुआ ? :उनसे जबबक्सर में हो रहे घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से ही पूछ लिया बक्सर में क्या हुआ है?. जब उन्हें बताया गया कि बक्सर में क्या चल रहा है, तो उन्होंने बात को संभाला और कहा कि उसकी समीक्षा की जा रही है. समीक्षा सरकार करा रही हैं. समीक्षा में जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. वहीं, चिराग पासवान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाई बीरेंद्र यादव ने कहा कि सवाल है कि माननीय चिराग पासवान जी को बहुत कम समय में उनको पद मिल गया. वह क्या बोलते हैं, कब क्या बोलेंगे?, कब किसके साथ जाएंगे?, अब कोई ठीक नहीं है.

'चिराग के बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है. केंद्र सरकार के इशारे पर सबको जेड प्लस की सुरक्षा मिलती है. इनको भी तैयार किया जा रहा है. हमारे महागठबंधन के खिलाफ में. बीजेपी को बिहार से ही खतरा है. यह धरती समाजवादियों की धरती है और बिहार जब अंगड़ाई लेता है तो देश में परिवर्तन होता है. हमारे नेता तेजस्वी यादव और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जी ने हाथ मिलाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जो बिहार से निकला है, वह 5 तारीख को ही निकला है और 5 तारीख से ही मेरा कार्यक्रम है. प्राकलन समिति का विभिन्न जिलों में होते हुए वैशाली जिला के हाजीपुर में आया हूं.' - भाई बीरेंद्र, राजद के मुख्य प्रवक्ता

'कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं' :बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति भाई बीरेंद्र यादव ने कहा किआज लास्ट कार्यक्रम है. और सरकार के कार्यों को जमीन पर उतारने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिहार राष्ट्रीय जनता दल सरकार में मुख्य रूप से शामिल है. ऐसे में अगर राजद के मुख्य प्रवक्ता को ही बिहार में हो रही मुख्य घटना की जानकारी नहीं है तो सरकार का मामले में जल्द समाधान निकालने की बात भी बेईमानी लगती है.

बक्सर में किसानों पर हुआ था लाठी चार्ज :गौरतलब है किबक्सर में पुलिस का किसान परिवार के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से बवाल जारी है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही ट्रांसफर के बावजूद बक्सर में डटे थानेदार अमित को जिले से बाहर भेज दिया गया. उनको रोहतास विरमित कर दिया गया . दरअसल किसान पुलिस के रवैये से नाराज थे. किसानों ने पुलिस पर आतंकवादियों जैसा बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details