बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर कोर्ट में आज होगी RJD अध्यक्ष लालू यादव की पेशी, जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला - ईटीवी भारत बिहार

हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में आज RJD Chief Lalu Yadav की पेशी होनी है. उन पर 2015 में एक सभा के दौरान जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

हाजीपुर कोर्ट में लालू यादव की पेशी
हाजीपुर कोर्ट में लालू यादव की पेशी

By

Published : Aug 24, 2022, 7:01 AM IST

वैशाली: हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में आपत्तिजनक टिप्पणी करने मामले में आजआरजेडी चीफ लालू यादव की पेशी होगी. मामले की सुनवाई स्पेशल जज स्मिता राज की कोर्ट (RJD Chief Lalu Yadav APPEARANCE IN HAJIPUR COURT) में है. यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें:विवादों में घिरे कानून मंत्री कार्तिक सिंह ने की लालू से मुलाकात, कहा.. मेरे ऊपर कोई मामला नहीं

हाजीपुर कोर्ट में लालू यादव की पेशी:लालू प्रसाद यादव के वकील श्याम बाबा राय ने इस बारे में बताया कि मामले में 24 अगस्त की तिथि तय है. ऐसे में आरजेडी अध्यक्ष के आने की संभावना है. फिलहाल कुछ कारणों से कन्फर्म नहीं किया गया है. परिस्थितियों के मुताबिक उनका आना हो सकता है. लालू यादव इन दिनों पटना में ही हैं. इससे पहले वे दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर पर थे.

यह भी पढ़ें:लालू यादव इलाज के लिए जल्द जा सकेंगे सिंगापुर, पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से मिली अनुमति

कई बीमारियों से जूझ रहे लालू: दरअसल, लालू यादव किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है. इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें: कार्तिकेय सिंह के वारंटी होने के आरोप पर बोले लालू यादव, सुशील मोदी झूठा है


ABOUT THE AUTHOR

...view details