बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के बाद रामविलास पासवान लापता, खोजने वाले को मिलेगा हजारों का इनाम - Harivanshpur Village

हरिवंशपुर गांव में लोगों ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को ढूंढने वालों को 15000 रुपये का इनाम देने का घोषणा किया है. इस गांव में 15 बच्चों की मौत हो चुकी है.

वैशाली

By

Published : Jun 22, 2019, 9:43 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 9:56 PM IST

वैशाली: मुजफ्फरपुर में कुछ दिन पहले ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे. इसके बाद वैशाली के एक गांव में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भी लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर पर उनको ढूंढ कर लाने वाले को 15000 रुपये का इनाम भी दिए जाने की बात भी लिखी गई है.

जिले के हरिवंशपुर गांव में लोगों ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को ढूंढने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. इस गांव के सैकड़ों लोगों ने बैनर और पोस्टर लेकर अपने जनप्रतिनिधि का विरोध कर रहे हैं. लोग हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पोस्टरों पर लिखा है केंन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान लापता हैं. खोजने वाले को 15000 का ईनाम दिया जाएगा.

गांव में कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा
गांव के लोगों ने कहा कि इस ब्लांक के 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. गांव के सात बच्चों की मौत हो चुकी है. गांव के सभी लोग अपने घर छोड़ कर भाग गए है. यहां खाने और पानी तक नहीं है. लोग सड़क पर रह रहे हैं. इसके बाद भी कोई प्रतिनिधि मिलने तक नहीं आया. यहां से रामविलास पासवान सांसद रह चुके हैं. लेकिन गांव के इस हाल के बाद भी एक बार भी मिलने नहीं पहुंचे.

ग्रामीणों का बयान.

गांव के 15 बच्चों की मौत हो चुकी है
बता दें कि वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर पंचायत की है. यहां कई माओं की गोद सूनी हो चुकी है. कई पिता के भविष्य काल के गाल में समा चुके हैं. वजह है चमकी बीमारी. चमकी से सिर्फ इसी गांव से 15 बच्चों की मौत हो चुकी है. हर कोई अपने बच्चों को बचाने के लिए अपना गांव छोड़कर पलायन कर रहा है. कई घरों में ताले लग चुके हैं.

गांव में बुनियादी सुविधाओं का है अभाव
गांव वालों में दहशत है कि कहीं चमकी की चपेट में हमारे बच्चे भी ना आ जाएं. लोग मानते हैं कि चमकी छुआछूत है. ऐसे में जान है तो जहान है. इसलिए गांव छोड़कर निकल जाना ही बेहतर है. इस गांव में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है. इस गांव के ज्यादातर ग्रामीण बहुत गरीब हैं. उनके घर में बहुत गर्मी थी. बिजली नहीं पानी नहीं उपर से चमकी ने इनको गांव से बाहर भेजने पर मजबूर कर दिया.

Last Updated : Jun 22, 2019, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details