वैशाली:ऑनलाइन टिकट का विकल्प नहीं होने की वजह से विशेष श्रेणी के यात्रियों के लिए कुछ पीआरएस काउंटर खुलेंगे. आम यात्रियों को इन काउंटरों से आरक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. आम यात्रियों के लिए सिर्फ ऑनलाइन टिकट लेने का ही प्रावधान है. रेलवे ने 12 मई से नई दिल्ली स्टेशन से पटना, डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, हावड़ा, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.
पीआरएस काउंटरों को खोला जा रहा
आम यात्रियों को इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आरक्षित यात्रा टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाईट या माबाईल ऐप से ही उपलब्ध कराने का प्रावधान है. लेकिन कई ऐसे यात्री हैं जो अपना टिकट, पास और कूपन वारंट के माध्यम से प्राप्त करते हैं. वहीं, टिकट काउंटरों पर किसी भी प्रकार की राशि का लेन-देन नहीं होता है. बता दें कि यह नकदी रहित आरक्षित टिकट है इसलिए इसे आईआरसीटीसी की ओर से ऑनलाइन प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसी के मद्देनजर विशेष परिस्थिति में इनकी कठिनाइयों को देखते हुए कुछ पीआरएस काउंटरों को खोला जा रहा है.