बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर DM ने की बैठक, लोगों से की सहयोग की अपील - 16 हजार 2 सौ 98 किमी की मानव श्रृंखला

डीएम ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तीन अनुमण्डल में लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए ग्रमीण स्तर पर आम जन में जागरुकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रम जैसे- मैराथन, मोटर साइकिल रैली और जनसभा आयोजित किए जाएंगे.

वैशाली मानव श्रृंखला
वैशाली मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 9, 2020, 8:33 AM IST

वैशालीः प्रदेश में आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले की डीएम उदिता सिंह ने हाजीपुर मुख्यालय स्थित समाहरणालय में बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. अभियान को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

'ग्रामीण स्तर पर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान'
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तीन अनुमण्डल में लगातार बैठक की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर आम जन में जागरुकता के उद्देश्य से कई कार्यक्रम जैसे- मैराथन, मोटर साइकिल रैली और जनसभा आयोजित किए जाएंगे.

समाहरणालय वैशाली

तीन जिले को छूएगा मानव श्रृंखला
उदिता सिंह ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला तीन जिले सारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर को छूएगा. यह कार्यक्रम दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और 30 मिनट बाद यानी दोपहर के 12 बजे समाप्त होगा. उन्होंने इस अभियान को लेकर मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया और जनता के सहयोग के बगैर यह मिशन पूरा नहीं हो सकता. यह सरकार का कार्यक्रम नहीं है, यह जनता के हित से जुड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया से और जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने की अपील की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 हजार 2 सौ 98 किमी की मानव श्रृंखला बनेगी
गौरतलब है कि वातावरण को लेकर चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर बनने वाली इस मानव श्रृंखला की लंबाई 16 हजार 2 सौ 98 किमी होगी. जिसमें पूरे प्रदेश भर के लोगों की सहभागिता होगी. इस कार्यक्रम में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों के भाग लेने के अनुमान हैं. प्रदेश भर में इस कार्यक्रम को लेकर 7 लाख से अधिक नारे लिखे जा चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में इसका प्रचार-प्रसार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details