वैशाली:बिहार में 11 चरणों में (Panchayat Elections In Bihar) पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. इस बार के पंचायत चुनाव में लोगों ने नए उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है. इसी कड़ी में वैशाली के हसनपुर दक्षिणी पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया प्रीति कुमारी ने महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है, उन्होंने बिना आरक्षित सीट से चुनाव लड़कर 5 पुरूष उम्मीदवारों को हरा दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में आज से महंगा हुआ बस का सफर, यात्रा करने से पहले जान लें किराया
वैशाली के हसनपुर दक्षिणी पंचायत से नवनिर्वाचित महिला मुखिया प्रीति कुमारी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस इलाके से चुनाव लड़ी थीं. यहां की सीट महिला आरक्षित नहीं थी, लेकिन 5 पुरुषों को हराकर प्रीति कुमारी ने जीत हासिल की. इनका कहना है कि, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्होंने इस क्षेत्र से चुनाव लड़ा और लोगों ने इनका पूरा साथ दिया है.