बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के होटलों में छापेमारी, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 6 युवती और 5 युवक - वैशाली में देह व्यापार मामले का खुलासा

वैशाली के कई होटलों में पुलिस अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की आड़ में उपद्रव फैलाने की साजिश को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन इसी बीच होटलों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हो गया. जिसे देख कर पुलिस भी दंग रह गई. पुलिस की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

होटलों में छापेमारी
होटलों में छापेमारी

By

Published : Jun 27, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 1:58 PM IST

वैशालीःअग्निपथ योजना के खिलाफ संभावित हंगामे के मद्देनजर वैशाली के कई होटलों में छापेमारी (Police Raids In Many Hotels Of Vaishali) करने गई पुलिस ने देह व्यपार से जुड़े मामले का खुलासा किया. जहां छापेमारी के दौरान देह व्यपार से पैसों की उगाही करने वाले एक दर्जन से ज्यादा होटलों के बारे में पता चला. रेड के दौरान मौजूद एसडीएम अरुण कुमार व एसडीपीओ राघव दयाल (SDPO Raghav Dayal) के नेतृत्व में 6 युवती और 5 युवक को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना के विरोध में हो सकता है पटना में उपद्रव, IB ने जारी किया अलर्ट

हिरासत में कई महिला और पुरुषः दरअसल पुलिस मुख्यालय से अलर्ट किया गया था कि अग्निपथ को लेकर लोग फिर से हंगामा करने की साजिश रच सकते हैं. इसके बाद वैशाली पुलिस ने टीम बनाकर कई होटलों पर छापेमारी करने की योजना बनाई. जहां संभावित रूप से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस को अंदेशा था कि उपद्रव की साजिश करने वाले ज्यादातर लोग ऐसे ही होटलों में हो सकते हैं. जब पुलिस ने ऐसे होटल में छापेमारी की तो दो दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. हालांकि पुलिस अब तक इस मामले में ज्यादा कुछ भी नहीं बता पा रही है. जाहिर है हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

"अभी जो माहौल बना हुआ है. अग्निपथ को लेकर उसी के मद्देनजर यह रूटीन चेकिंग चल रही है. ताकि आगे उस तरह की घटना नहीं घटे. जो बैड एलिमेंट स्टेशन या इसके आसपास के होटलों में पाए जाते हैं उनको पकड़ा जा सके. इसी के लिए छापेमारी की जा रही है. कई लोग पकड़े गए हैं, इसमें जो संदिग्ध हैं उनको थाने पर ले जाकर उनका सत्यापन किया जाएगा. जांच में उनका चरित्र अच्छा पाया जाएगा तो उनको छोड़ दिया जाएगा"- राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

असामाजिक तत्वों में हड़कंपःवहीं, इस संबंध में सदर एसडीएम सदर अरुण कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्टेशन के पास कई होटलों में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी के दौरान एक होटल से आधा दर्जन युवक युवतियों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ा गया है. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से हाजीपुर शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस की इस रेड से असामाजिक तत्वों के साथ साथ अनैतिक काम करने वालो में भी हड़कंप मच गया है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details