वैशाली: बिहार के वैशाली सदर अस्पताल (Vaishali Sadar Hospital) में PM केयर्स अंतर्गत स्थापित PSA संयंत्र ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Generation Plant) का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से लोकार्पण किया. इस मौके पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, केंद्रीय मंत्री व हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : PM मोदी ने प्लांट का किया वर्चुअल उद्घाटन, छपरा के इन अस्पतालों में हर बेड तक पहुंची ऑक्सीजन सप्लाई
दरअसल, कोरोना काल में ऑक्सीजन की हुई दिक्कत के बाद 'PM केयर फंड' अंतर्गत सदर अस्पताल वैशाली में ऑक्सीजन प्लांट (PSA संयंत्र) की स्थापना की गई है. जिसका उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग में रिमोट द्वारा किया. समारोह के दौरान सदर अस्पताल वैशाली में जिलाधिकारी उदिता सिंह, हाजीपुर, लालगंज महुआ, वैशाली के विधायक समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे.
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के बाद ऋषिकेश से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आज के ऐतिहासिक दिन पर देश की जनता को संबोधित किया. हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन शुरू ही हुआ था कि सदर अस्पताल के लचर व्यवस्था की पोल खुल गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए लगाए गए सभी स्क्रीन अचानक बंद हो गये. मौके पर मौजूद टेक्नीशियन के काफी प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हुआ इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन एक मोबाइल फोन पर सुनना पड़ा.