वैशाली:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली की धरती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. बता दें कि भारत में रेलवे के 100 साल के इतिहास और गणतंत्र की धरती वैशाली पर आजादी के 73 साल बाद रेल पहुंचा है.
आजादी के 73 साल बाद वैशाली में PM ने किया रेलवे लाइन का उद्घाटन - bihar latest news
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली की धरती से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. आज से वैशाली से लालगंज होते हुए हाजीपुर ट्रेन जाएगी.
रेलवे लाइन का उद्घाटन
16 साल 7 महीना 8 दिन पूर्व 10 फरवरी 2004 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने इस रेलवे लाइन का शिलान्यास किया था. आज 18 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. स्टेशन पर ट्रेन सज धज कर तैयार था और लोग पीएम के झंडी दिखाने का इंतजार कर रहे थे.
वैशाली के लोगों में खुशी की लहर
आज प्रधानमंत्री की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन करने के बाद वैशाली के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोगों ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि ट्रेन की शुरुआत होने से वैशाली के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. वैशाली से हाजीपुर जाने में लोगों को कम समय भी लगेगा और किराया भी कम लगेगा. साथ ही सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान तक आ जा सकते हैं.