बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व में महिलाएं बढ़-चढ़कर ले रही हैं हिस्सा, कहा- विकास के नाम पर डाला वोट

देश भर में पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. हाजीपुर में भी लोग अपने-अपने मुद्दों के साथ वोट देने पहुंचे.

By

Published : May 6, 2019, 11:11 AM IST

महिला वोटर

हाजीपुर: पांचवें चरण के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए थे. इसी के मद्देनजर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लालगंज में बूथ संख्या 48 और 49 को पिंक बूथ बनाया गया है.

व्यवस्था में कमी की शिकायत
इस मतदान केंद्र पर सभी मतदानकर्मी महिलाएं हैं. ये सभी महिला मतदान कर्मी पहली बार चुनाव कार्य कर रही हैं. मतदान कर्मी की माने तो मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. हालांकि महिला मतदान कर्मी ने बूथ में व्यवस्था की कमी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि सुबह आने के बाद खुद बैठने की व्यवस्था की है. इसलिए थोड़ी नाराजगी देखी गई.

मतदाताओं का बयान

सात राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव
मतदान करने पहुंचे लोगों में भी उत्साह देखा गया. अपने अलग मुद्दों पर लोग वोटिंग करने पहुंचे. आपको बता दें कि पांचवें चरण में राज्य की पांच सीटों और देश के कुल सात राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details