बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद - voters

वैशाली जिले का एक मात्र पातेपुर विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां 2 लाख 76 हजार 878 मतदाताओं ने अपना मतदान किया.

मतदाता

By

Published : Apr 29, 2019, 11:43 PM IST

वैशाली: देश में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी वैशाली द्वारा 270 मतदान केंद्रों पर संध्या 6 बजे तक शांतिपूर्ण चुनाव कराये गए. क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हुआ. यहां वोटिंग प्रतिशत 60.49 रहा.


गौरतलब है कि वैशाली जिले का एक मात्र पातेपुर विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां 2 लाख 76 हजार 878 मतदाताओं ने अपना मतदान किया.

हॉट सीट बना उजियारपुर
मालूम हो कि बेगूसराय के बाद सबसे हॉट सीट बना उजियारपुर लोकसभा का वोट प्रतिशत 61% रहा. यहां पर जिले के निर्वाची पदाधिकारी राजीव रौशन की देखरेख में 270 मतदान केंद्र बनाए गए थे. यहां 2 लाख 76 हजार 878 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. इसमें पुरुष वोटर की संख्या 1 लाख 47 हजार 599 जबकि महिला वोटर की संख्या 1 लाख 29 हजार 276 है.

मतदाता केंद्र

विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर किया गया मतदान
यहां पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद नित्यानंद राय और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बीच सीधी लड़ाई है. उपेंद्र कुशवाहा वैशाली जिले के जन्दाहा के रहने वाले हैं. जबकि नित्यानंद राय हाजीपुर के रहने वाले हैं. मतदाताओं ने विकास और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे को लेकर मतदान किया. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने लायक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details