बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: वैशाली सदर अस्पताल में मरीज को रेफर करने पर परिजनों का हंगामा, 5 लोग गिरफ्तार

बिहार के वैशाली में सदर अस्पताल (Sadar Hospital in Vaishali) में मरीज के परीजनों ने जमकर बवाल काटा. मरीज को पटना रेफर किए जाने से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद कर्मचारियों पर लाठियां और ईंट बरसाई. इस घटना में आधे दर्जन से ज्यादा अस्पताल कर्मी जख्मी हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली सदर अस्पताल हंगामा
वैशाली सदर अस्पताल हंगामा

By

Published : Feb 5, 2023, 9:03 AM IST

वैशाली सदर अस्पताल में तोड़फोड़

वैशाली:बिहार के वैशाली के सदर अस्पताल में तोड़फोड़ (Vandalism in Vaishali Sadar Hospital) की घटना सामने आई है. दरअसल, डॉक्टरों ने एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जिससे नाराज लोगों ने अस्पताल में आधे दर्जन से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को लाठी-डंडे और ईंट मारकर जख्मी कर दिया. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हुए अस्पताल सहायक रत्नेश कुमार के बयान पर 50 लोगों के खिलाफ नगर थाना में तोड़फोड़ और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें-सड़क हादसे में इलाजरत जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में बवाल


5 हुड़दंगी गिरफ्तार: घटना के विषय में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा निवासी एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर कुछ देर बाद करीब 50 के संख्या में लाठी-डंडे लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर तोड़फोड़ करने लगे. अस्पताल में रखे गमले तोड़ दिए गए लोगों को बैठने वाली कुर्सियां भी तोड़ दी गई. बीच-बचाव करने आए अस्पताल कर्मियों पर भी जमकर लाठियां बरसाई गई. जिसमें स्वास्थ्य सहायक रत्नेश कुमार का सर फट गया है. वहीं नगर थाना के पुलिस ने भागने के क्रम में 5 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.

50 लोगों पर मामला दर्ज:वहीं जख्मी अस्पताल सहायक रत्नेश कुमार के बयान पर 50 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस विषय में घायल रत्नेश कुमार ने ने बताया कि पेशेंट रामचौड़ा का एक्सीडेंटल था. उसको पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जिसके बाद कुछ लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. करीब 50 की संख्या में वो लोग आए थे. सभी लाठी-डंडा लेकर आए थे जिसमें काफी लोग नशे में थे. घटना में सदर अस्पताल के 6 से 7 लोग घायल हुए हैं. हुड़दंगी कर्मियों को घुसा और बेल्ट से भी मार रहे थे. अस्पताल में जो भी गार्ड है वह सब निकम्मे हैं और कोई काम के नहीं है.

"पेशेंट रामचौड़ा का एक्सीडेंटल था. उसको पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है. करीब 50 की संख्या में लोग आए थे जो लाठी-डंडे से मार रहे थे, इसमें काफी लोग नशे में थे. घटना में सदर अस्पताल के 6 से 7 लोग घायल हुए हैं. वो लोग हाथ में फाइटर लगा रखा थे, साथ में घुसा और बेल्ट से भी मार रहे थे. अस्पताल में जो भी गार्ड है वह सब निकम्मे हैं, कोई काम के नहीं है. पुलिस प्रशासन गई थी तो 5 लोगों को पकड़ कर लाई है."-रत्नेश कुमार, अस्पताल सहायक

रेफर करने पर हुआ बवाल: मामले में पुलिस प्रशासन ने 5 लोगों को पकड़ लिया है. सदर अस्पताल कि सुरक्षा की जिम्मेवारी संभा रहे सिक्योरिटी सुपरवाइजर नरेश कुमार ने बताया कि मेरे यहां गार्ड थे उन्होंने मामला शांत करने का प्रयास किया था लेकिन शांत नहीं हुआ. 50 के करीब लोग आ गए और लाठी-डंडा चलाने लगे. पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार किया है. हमारा एक गार्ड इमरजेंसी में और एक गार्ड मेन गेट पर रहता है. डॉक्टर साहब ने रेफर किया था इसी वजह से यह सब हुआ है. गार्ड ड्यूटी पर था उससे बात हुई है. वह बोला कि रेफर के चक्कर में घटना हुई है. इसमे कई लोगों को चोट आई है.


"मेरे यहां गार्ड थे उन्होंने मामला शांत करने का प्रयास किया था लेकिन शांत नहीं हुआ. 50 के करीब लोग आ गए और लाठी-डंडा चलाने लगे. पुलिस ने कुछ को गिरफ्तार किया है. हमारा एक गार्ड इमरजेंसी में और एक गार्ड मेन गेट पर रहता है. डॉक्टर साहब ने रेफर किया था इसी वजह से यह सब हुआ है. गार्ड ड्यूटी पर था उससे बात हुई है. वह बोला कि रेफर के चक्कर में घटना हुई है. इसमे कई लोगों को चोट आई है."- नरेश कुमार, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details