बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : पारस ने नीतीश को बताया कमजोर मुख्यमंत्री, चिराग से मिलन की संभावना को किया खारिज - चिराग से मिलन संभव नहीं

वैशाली के बिदुपुर पहुंचे एक कार्यक्रम में शिरकत करने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना (Paras targets mahagathbandhan) साधते हुए कहा है कि आरजेडी के विधायक इस तरह का बयान दे रहे हैं कि मजबूर होकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना पड़े. उन्होंने नीतीश कुमार को कमजोर मुख्यमंत्री करार दिया है. साथ ही चिराग पासवान के साथ मिलन के सवाल पर स्पष्ट तौर से कहा कि यह कभी संभव नहीं है.

पशुपति कुमार पारस
पशुपति कुमार पारस

By

Published : Feb 27, 2023, 9:56 PM IST

पशुपति कुमार पारस.

वैशाली: केंद्रीय खाद और प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras)आज सोमवार को बिदुपुर प्रखंड के मोहनपुर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनने वाली लगभग 6 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. जहां उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महागठबंधन नहीं है लठबंधन है. सात दल का यह गठबंधन है और 5 महीना सरकार बने हुए हुआ है. रन एक भी नहीं बना और 3 विकेट डाउन हो गये. सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ गया, लॉ मिनिस्टर को इस्तीफा देना पड़ गया, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान आ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश नहीं अब तेजस्वी यादव शक्तिशाली सीएम, इसलिए लॉ एंड ऑर्डर चरमराया'

नीतीश कुमार कमजोर मुख्यमंत्रीः पशुपति कुमार पारस ने आगे कहा कि आरजेडी के विधायक बयान दे रहे हैं कि हम सरकार नहीं चलने देंगे. मजबूर कर देंगे कि तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं. इसके चलते बिहार में प्रशासन अपंग बना हुआ है. पशुपति कुमार पारस ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत ही कमजोर मुख्यमंत्री हो गए हैं. ललन सिंह का अलग बयान है, नीतीश जी अलग कहते हैं, तेजस्वी कुछ और बयान देते हैं. लगातार कंट्रोवर्शियल बयान आ रहा है.

एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकताः जीतन राम मांझी कहते हैं कि मेरे बेटा से ज्यादा कोई योग्य उम्मीदवार नहीं है सीएम के लिए. सबसे पढ़ा लिखा मेरा बेटा है. आपस में विरोधाभास है इन सभी का. मेरा कहना है कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकता. एक जंगल में दो शेर नहीं रहता है. इसके आगे पशुपति कुमार पारस ने महा गठबंधन टूटने का दावा करते हुए कहा कि यह गठबंधन 7 दलों का गठबंधन है. इसमें कांग्रेस भी है और जनता दल यू भी है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के दावेदार कहते हैं तो जनता दल यू के नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav On Sudhakar Singh : 'यह ठीक नहीं, कहीं और से 'गाइडेड' हैं', बोले तेजस्वी यादव- 'पार्टी लाइन के खिलाफ बयान'

चिराग की पार्टी अलग हैः बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को फैसला करना है. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री कैंडिडेट मानेंगे तो गठबंधन टूट जाएगा. वही चिराग पासवान से संबंधित सवाल पूछे जाने पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि प्रजातंत्र का हक है, चुनाव लड़ना. हमारी पार्टी अलग है और चिराग की पार्टी अलग है. हम लोगों के साथ होने का सवाल ही नहीं है. इस चर्चा को बंद कीजिए. चिराग पासवान को जहां से चुनाव लड़ना है लड़े.

"कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते हैं, जनता दल यू के जो नेता हैं नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का दावेदार बता रहे हैं. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को फैसला करना है कि वो किसे सपोर्ट करेंगे. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री कैंडिडेट मानेंगे तो गठबंधन टूट जाएगा" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details