वैशाली: जिले में चमकी बुखार का कहर जारी है. इसी बीच जाप संरक्षक पप्पू यादव वैशाली के पीड़ित गांवों में मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. मौके पर पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने 186 मौतों का दोष सरकार के मत्थे मढ़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण गांव के बच्चे कुपोषण के शिकार हुए हैं. इलाके में अबतक 7 बच्चों की मौत हुई है.
दरअसल, चमकी बुखार से पीड़ित गांव हरिवंशपुर में जाप प्रमुख पप्पू यादव एक दर्जन एम्बुलेंस और पूरे मेडिकल टीम के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने गांव में कैम्प लगवाकर लगभग 50 से 60 बच्चों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों से करवाई. इस कैम्प में बच्चों को दवाइयां भी दी गईं.
पप्पू यादव और ग्रामीणों का बयान जांच में स्वस्थ नहीं मिला एक भी बच्चा
पप्पू यादव ने बताया कि जांच में गांव का एक भी बच्चा स्वस्थ नहीं पाया गया. सभी बच्चे कुपोषण के शिकार मिले. गांव की स्थिति देख कर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकारी तंत्र पर आरोप लगाया कि कुपोषण के नाम पर चल रही योजनाओं की राशि में घोटाला किया जा रहा है. जिसके चलते बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं .उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज बनाने की लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
गांव लौट रहे लोग
बता दें कि हरिवंशपुर गांव में बीते दिनों चमकी बुखार से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कोहराम मचा हुआ है. डॉक्टरों ने भी चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को कुपोषित बताया है. इधर गांव में डॉक्टरों की टीम पहुंचने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हरिवंशपुर गांव में अब दो मेडिकल टीम दवा के साथ कैम्प कर रही है. ऐसे में अब यहां से पलायन हो चुके लोग भी धीरे-धीरे गांव लौटने लगे हैं.