बिहार

bihar

पप्पू यादव को जान का डर! कहा- 'ये माफिया हमें भी मार डालेंगे.. कुछ दिनों में श्मशान चले जाएंगे'

By

Published : Feb 27, 2022, 6:15 PM IST

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर तंज कसते हुए कहा कि ये माफिया लोग हमे भी एक दिन मार (Pappu yadav Feared Of Mafia In Bihar) डालेंगे. जाप सुप्रीमो ने कहा कि वे जब भी घर से निकलते हैं तो उन्हें यही लगता है कि घर लौटेंगे या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

हाजीपुरःजनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) को जान का डर सताने लगा है. व्यवसायी कन्हैया कुमार की हत्या के बाद उनकी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वैशाली जिले के हाजीपुर के कौनहारा घाट पहुंचे जाप सुप्रीमो (Pappu Yadav In Vaishali) ने कहा कि माफियाओं के द्वारा हत्या के प्रयास में अगर वे बच गए तो नाश कर देंगे.

इसे भी पढ़ें- खौफनाकः भाभी के साथ अतरंगी रिश्ते में पत्नी बनी रोड़ा.. हैवान पति ने तलवार से दो टुकड़ों में काटा

इस मौके पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम भी कुछ दिनों में श्मशान घाट चले जाएंगे. ये माफिया सब मुझे भी मार देगा. इसका भी कोई ठिकाना नहीं है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि जिनकी हत्या हुई है उनके बच्चे अब कैसे जिएंगे? उन्होंने कहा कि वे जब भी निकलते हैं तो उन्हें यही लगता है कि वापस घर लौटेंगे या नहीं?

इसे भी पढ़ें- जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बयान- 'बिहार में आदमखोर हो गए अपराधी, AK-56 का आया जमाना'

"हम भी कुछ दिनों में श्मशान चले जाएंगे. ये माफिया लोग हमको भी मार डालेगा. मारेगा तो जरुर ये माफिया लोग. लेकिन अगर हम बच गए तो हम नाश कर देंगे. बाप और बहन के सामने अगर किसी की बेटी और बहन को कोई छेड़ेगा/ले जायेगा तो क्या जाने देंगे? पप्पू यादव के सामने अगर कुछ हो जाए तो अपराधियों को मरना पड़ेगा."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

अगले ही पल पप्पू यादव ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मर गए तो ये अलग बात है, लेकिन अगर बच गए तो नाश कर देंगे. पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप डरते नहीं हैं? तो पप्पू यादव ने आश्चर्च जताते हुए काह कि डर और पप्पू. जाप सुप्रीमो ने कहा कि जब 11 साल में वे अमेरिका से आए थे तब से उन्होंने माओवादी, नक्सली से लेकर देश के पीएम-सीएम सबसे लड़े हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details