बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उड़ीसा का छब्बी महंती सोनपुर मेले में 9 दिनों से हैं लापता, फोटो लेकर ढ़ूंढ़ रहा भाई - vaishali news

छब्बी महंती की तलाशी के लिए उसके बड़े भाई रवींद्र कई थानों में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. उसने अपने भाई की फोटो बनवाकर पटना, हाजीपुर थानों की मदद से भाई को ढू़ंढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं.

लापता
लापता

By

Published : Dec 2, 2019, 11:53 PM IST

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पिछले 9 दिनों से लापता उड़ीसा का 24 वर्षीय व्यापारी छब्बी महंती की खोजबीन अब भी जारी है. लापता छब्बी के बड़े भाई रवीन्द्र महंती अपने भाई की तस्वीर लेकर मेले में भटक रहे हैं. लेकिन, छोटा भाई अब तक नहीं मिला है.

छब्बी महंती की तलाश के लिए उसके बड़े भाई रवींद्र कई थानों में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. उसने अपने भाई की फोटो बनवाकर पटना, हाजीपुर थानों की मदद से भाई को ढू़ंढ़ने की कोशिश भी कर रहे हैं. लेकिन, कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका है.

वैशाली से राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट

2006 से कर रहे हैं काम
बड़े भाई रवींद्र महंती ने कहा कि वह अपने छोटे भाई के लापता होने पर उसके परिवार वाले बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह 24 नवंबर से छोटा भाई छब्बी लापता है. रवींद्र ने बताया कि वह उड़ीसा के जगन्नाथपुरी का रहने वाला है और 2006 से ही यहां मेले में दोनों भाई शंख, झूमर, चूड़ी और आर्टिफिशियल सामानों की बिक्री करता आ रहा है. बता दें कि उड़ीसा का रहने वाला शख्स छब्बी महंती सोनपुर मेले से लापता हो गया है. जिसकी खोजबीन चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details