वैशाली: सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस दर्दनाक घटना में दादा की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही, घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में जम कर तोड़-फोड़ की और सड़क जाम कर दिया. जिससे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर घंटों यातायात ठप हो गया.
पोती को परीक्षा दिलाने जा रहे थे रिटायर्ड पुलिसकर्मी
मृतक की पहचान लालगंज के रसुलपुर के रहने वाले रामजी सिंह के रूप में हुई है. जो रिटायर्ड पुलिसकर्मी थे. बुधवार अहले सुबह अपनी पोती को इंटर का परीक्षा दिलाने बाइक से जा रहे थे. उसी क्रम में रामाशीष चौक पर हादसे का शिकार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.