बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के कटहरा पहुंची NIA की टीम, रियाज के घर छापेमारी

वैशाली के कटहरा ओपी क्षेत्र में एक आरोपी के घर NIA की टीम पहुंची है. जहां रियाज के घर पर आज सुबह से छापेमारी चल रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनआईए ने मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया है. आगे पढ़ें खबर...

NIA की टीम
NIA की टीम

By

Published : Sep 8, 2022, 3:41 PM IST

वैशाली: फुलवारी शरीफ केपीएफआई मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध(Suspects related to PFI module) आरोपियों पर एनआईए ने शिकंजा कस दिया है. वैशाली के कटहरा ओपी क्षेत्र में एक आरोपी के घर NIA की टीमजांच के लिए पहुंच गई है. आरोपी रियाज अहमद के घर पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. आधे दर्जन से अधिक टीम के सदस्य रियाज के घर के अंदर छानबीन कर रहे हैं. जबकि घर के बाहर स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान रियाज के यहां से क्या कुछ मिला है इसकी जानकारी अभी बाहर नहीं आई है. पिछले कई घन्टों से एनआईए की टीम गहन जांच कर रही है. बता दें कि रियाज का नाम मामले में जुड़ने के बाद पहली बार एनआईए की टीम यहां पहुंची है. NIA की छापेमारी की खबर मिलते ही रियाज के गांव में हलचल तेज हो गई है.

पढ़ें-Phulwarisharif Terror Module: बिहार के छह शहरों के 13 ठिकानों पर NIA का छापा

आज इनके ठिकानों पर चल रही एनआईए की छापेमारीः
1. इम्तियाज दाऊद, मिल्लत कॉलोनी फुलवारीशरीफ पटना
2. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी पटना
3.खलीकुल जमा, गोनपूरा फुलवारीशरीफ
4. मोहम्मद अमीन आलम, गोनपुरा, फुलवारीशरीफ
5. मजहर उल इस्लाम उर्फ मजहर इमाम, मुजफ्फरपुर
6. परवेज आलम उर्फ अरशद अली, छपरा
7.एहसान परवेज उर्फ़ अहसान, अररिया


बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती:रियाज स्थानीय नेता है और क्षेत्र में उसकी पकड़ भी बताई जा रही है. ऐसे में एनआईए की टीम को अंदेशा था कि जब छापेमारी हो रही होगी तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो सकते हैं. यही कारण है कि लोकल पुलिस को भी इस छापेमारी में शामिल किया गया है. एनआईए की टीम जहां घर के अंदर है वहां बड़ी संख्या में कटहरा ओपी थाना की पुलिस को घर के बाहर और आसपास रहने की हिदायत दी गई है.

"एनआईए की टीम किस विषय में और क्या छापेमारी में कर रही है इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं है. पुलिस बल को सिर्फ तैनात किया गया है. एनआईए की टीम घर के अंदर है और कटहरा ओपी की पुलिस घर के बाहर निगरानी कर रही है. इस विषय में जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है"- फैयाज अहमद, कटहरा ओपी प्रभारी

पढ़ें-Bihar Terror Module: NIA ने PFI संदिग्धों के 10 ठिकानों पर की रेड, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details