बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर जंक्शन: बेकार हो गया है लाखों की लागत से बना फव्वारा, अनदेखी कर रहा विभाग - park

कुछ महीनों पहले इस पार्क में रेलवे विभाग ने लाखों की राशि खर्च करके पार्क में फव्वारा लगाया था. यह फव्वारा इनदिनों खराब पड़ा हुआ है.

खराब फवारा

By

Published : May 22, 2019, 12:15 PM IST

वैशाली: रेलवे विभाग द्वारा देश के सभी जंक्शनों में स्वच्छता मिशन के तहत साफ-सफाई के लिये बड़े दावे किए गये थे. लेकिन हाजीपुर जंक्शन परिसर में बने पार्क में गंदगी की भरमार देखकर इस मिशन के दावे फेल नजर आ रहे हैं.

इस पार्क में कुछ महीनों पहले रेलवे विभाग ने लाखों की राशि खर्च करके फव्वारा लगाया था जो आजकल खराब पड़ा हुआ है. यही नहीं पार्क परिसर में गंदगी ही गंदगी हैं. जिसके चलते जंक्शन परिसर के बीचों-बीच बने हुए इस पार्क में कोई यात्री तक नहीं जाना चाहता हैं. ट्रेन यात्रियों की मानें तो यहां के जंक्शन के वेटिंग रूम, शौचालय और परिसर में बने इस पार्क की स्थिति स्वच्छता मिशन की पोल खोलने का काम कर रही है.

खराब पड़ा फव्वारा.

जवाब नहीं देना चाहते हैं अधिकारी

इसको लेकर संबंधित रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई भी इस मामले में कुछ भी बताने से बचते नजर आए. बहरहाल, हाजीपुर जंक्शन का कायाकल्प को लेकर विभाग द्वारा करोडों की राशि खर्च कर रहीं हैं. लेकिन पार्क की बदहाली पर अभी तक विभाग उदासीन रवैया अपना रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details