वैशाली:बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों के लिए मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग (counting of Bihar MLC Election 2022) चल रही है. नतीजे भी आने लगे हैं. हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी भूषण राय की हुई जीत. उन्हें कुल 2460 वोट मिले. इससे पहले मतगणना शुरू होते ही केंद्र में जमकर हंगामा भी हुआ था. बताया जाता है कि मतपत्र में खींची गई लाइनों को लेकर एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र में मौजूद काउंटिंग एजेंटों का कहना था कि जिस मतपत्र में तिरछी लाइनें खींची गई हैं, उनको कैंसिल किया जाए. अपनी मांगों को लेकर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट काउंटिंग हॉल में हंगामा करने लगे.
पढ़ें-मुंगेर MLC सीट की सरगर्मी : RJD नेता के दावे के बाद नतीजों पर नजर..आज हाथ 'बचेगा' या 'कटेगा'?
मतपत्रों में तिरछी रेखा खींचने पर हंगामा:टेढ़ी लाइनों को लेकर पार्टियों के काउंटिंग एजेंट ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हाजीपुर के इंटर कॉलेज में एमएलसी चुनाव की मतगणना हंगामे के साथ शुरू हुई. मतदान पत्रों का बंडल बनाकर काउंटिंग केंद्र में लाया ही गया था कि काउंटिंग एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताया गया कि एमएलसी चुनाव के मतदान के दौरान वरीयता क्रम में दिए गए लकीरें कई मतदान पत्रों में सीधी नहीं थी. जिसको निरस्त करने की मांग पर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट अड़े हुए थे.
मतपत्रों को रिजेक्ट करने की मांग: हंगामे के बाद मौके पर पहुंचकर वैशाली डीएम उदिता सिंह ने किसी तरह मामले को शांत कराने का प्रयास किया. बावजूद काउंटिंग हॉल में मतदान पत्रों पर खींची गई रेखा को लेकर राजद समर्थित काउंटिंग एजेंट लगातार हंगामा कर रहे थे. उनका कहना है कि जो भी गलत तरीके से लाइन खींचे गए हैं, उन सभी मतपत्रों को रिजेक्ट कर दिया जाए.