वैशाली:बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां मुखिया या मुखिया के पति हार के डर से धमकाने और लड़ाई-झगड़ा करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला वैशाली (Vaishali) जिले के महनार से सामने आया है.
यह भी पढ़ें-VIDEO : चुनाव में मिली हार...तो मुखिया प्रत्याशी ने JCB लाकर सड़क ही खोद डाला
महनार अनुमंडल के हसनपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति सुदेश कुमार सिंह पर सीओ रमेश प्रसाद सिंह ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. बाढ़ राहत के पैसे को लेकर11 अक्टूबर को दोनों के बीच विवाद हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए महनार थाना में आवेदन दिया है. महनार के सीओ रमेश प्रसाद सिंह और हसनपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया के पति सुदेश कुमार सिंह के बीच सीओ आवास पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी.
बीते दिनों महनार अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ आई थी, जिसको लेकर सुदेश कुमार सिंह सीओ रमेश प्रसाद सिंह पर पूरे पंचायत को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए दबाव बना रहे थे. इसी विवाद को लेकर सुदेश सीओ आवास पहुंचे थे. जहां सीओ और सुदेश के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद सीओ ने सुदेश के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और गले से सोना का चैन छीन लेने का मामला महनार थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुखिया पति ने धमकी दी कि मेरी पत्नी हारी तो जान से मार दूंगा.