बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : देखिए किस तरह वैशाली में बंधन बैंक से की गयी 3 लाख से ज्यादा की लूट - बंधन बैंक में 3 लाख से ज्यादा की लूट

वैशाली में बैंक लूट (Bank Robbery In Vaishali) की घटना हुई है. लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बैंककर्मियों को बंधक बनाकर तीन लाख से ज्यादा की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के महनार इलाके का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बंधन बैंक में 3 लाख से ज्यादा की लूट
बंधन बैंक में 3 लाख से ज्यादा की लूट

By

Published : Jun 22, 2022, 8:03 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए बंधन बैंक में लूट की घटना (Robbery in Bandhan Bank in Vaishali) को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पांच की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से करीब तीन लाख से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बैंक लूट (Robbery In Vaishali) की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है. जिसकी सहायता से पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 12 लाख की लूट, अपराधियों ने गन प्वाइंट पर घटना को दिया अंजाम

बंधन बैंक से लूट:वैशाली के महनार में बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल एवं चाकू की नोंक पर पटेल चौक स्थित बन्धन बैंक की शाखा से तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर महनार के एसडीपीओ, महनार थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. अपराधियों ने बैंक के कर्मियों के साथ मारपीट भी की है और कर्मियों का दो मोबाइल भी लूट लिया है.

पांच की संख्या में थे अपराधी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटेल चौक स्थित बंधन बैंक की शाखा में चार अपराधी उस समय घुसे जब बैंक के अंदर आठ से नौ की संख्या में ग्राहक मौजूद थे. अपराधियों ने सभी ग्राहकों को धक्का देते हुए एक किनारे कर दिया. उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि तीन अपराधी मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. जबकि, एक गमछा से मुंह ढके हुए था. जिस समय बैंक में लूट की वारदात हुई उस समय चार कर्मी मौके पर उपस्थित थे.

बैंककर्मियों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम: अपराधियों ने बैंक के कर्मी सुजीत कुमार और चंदन कुमार के साथ मारपीट कर उनको जख्मी कर दिया. अपराधियों ने दोनों कर्मियों का मोबाइल भी लूट लिया. घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि चार से पांच की संख्या में अपराधी पिस्तौल और चाकू लिए हुए बैंक में घुसे और लूट की पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि दो अपराधियों के हाथ में पिस्टल और दो के हाथ में चाकू था. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में कुल दस कर्मी कार्यरत हैं. जिनमें से कुछ फील्ड में गए हुए थे. लंच टाइम में कुछ खाना खा रहे थे. जबकि, चार कर्मी मौके पर उपस्थित थे.

लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बैंक से 3 लाख 4 हजार 170 रुपये की लूट की है. घटना की सूचना मिलने पर महनार के एसडीपीओ एसके पंजियार मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जांच की. घटना की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर से बैंक लूट के साथ-साथ लुटेरों द्वारा बर्बरता पूर्वक बैंक कर्मियों के पिटाई का वीडियो सामने आया है. इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की तलाश में लग गई है. अपराधी किधर से आए थे और किधर गए, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

"5 आदमी से गण के साथ आया था. कस्टमर को अंदर बंद कर लूटपाट करने लगा. 3 लाख रुपए से ज्यादा लूट लिया और 2 स्टाफ के साथ मारपीट भी किया है. पिस्तौल से मारा है और चाकू भोंकने का प्रयास भी किया है. घटना के बाद प्रशासन आई है और जांच पड़ताल कर रही है."- प्रमोद कुमार, ब्रांच मैनेजर, बंधन बैंक

ये भी पढ़ें-'बंधन बैंक लूट कांड का जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग'- बक्सर SP

ABOUT THE AUTHOR

...view details