बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़खानी के आरोप में मास्टर जी की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस पर भी हमला - वैशाली में नाबालिग से छेड़खानी

वैशाली में छेड़खानी (Molestation In Vaishali) के आरोप में आक्रोशित ग्रामीणों को बंधक बना लिया. मौके पर शिक्षक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने (Villagers Attack on Police In Vaishali) हमला कर दिया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से शिक्षक को निकाला. पढ़ें पूरी खबर..

molestation
molestation

By

Published : May 9, 2022, 4:20 PM IST

Updated : May 9, 2022, 6:48 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक शिक्षक को ग्रामीणों ने घंटों बंधक (Molestation With Minor Girl In Vaishali) बना लिया. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ला रही थी, इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक पर हमला कर दिया. पुलिस किसी तरह से शिक्षक को बचाकर गांव से थाने ले गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. हमले में पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा है और कई कर्मी चोटिल हुए हैं.

पढ़ें-Rohtas Crime : दबंगों ने लड़की से की छेड़खानी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

शिक्षक की पिटाईःघटना बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के खिलवत पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सिंधिया कमालपुर की है. बताया जा रहा है कि शिक्षक मो.अबरार अली पर स्कूल की ही एक नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की और बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को अपने साथ ले जाना चाहती थी. लेकिन मौके पर जमा भीड़ शिक्षक को अपने कब्जे में लेने पर उतारू थी.

गांव में कैम्प कर रही पुलिस:ग्रामीण शिक्षक को अपने कब्जे में लेना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर शिक्षक की जान बचाई. शिक्षक फिलहाल पुलिस हिरासत में है. वहीं गांव में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैम्प कर रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने काफी चालाकी और बहादुरी से आरोपी शिक्षक की न सिर्फ जान बचाई बल्कि ग्रामीणों का कोप भाजन भी बने. फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. पुलिस-प्रशासन स्थानीय लोगों से बात कर मामले को शांत करने में जुटी हुई है.

पढ़ें- SSB के जवानों ने छात्रा से की छेड़खानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 9, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details