बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 दिन बाद पटना में बदहवास मिला वैशाली से लापता 13 साल का अनमोल - law and order of bihar

11 जून को लापता हुआ अनमोल पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बदहवास हालत में मिला है. उसे आखिरी दो तीन दिन की बातें ही याद हैं.

missing-child-of-vaeshali-recoverd-from-patna

By

Published : Jun 21, 2019, 10:50 PM IST

वैशाली: जिले से लापता लापता हुआ 13 वर्षीय अनमोल राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास से बरामद हुआ. 10 दिनों से लापता मासूम डरे सहमे हालत में बरामद किया गया है. अनमोल के मामा के मुताबिक किसी परिचित महिला ने उन्हें फोन कर बच्चे की जानकारी दी.

अनमोल के मिलते ही पूरे घर में खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ बच्चे को दो से तीन दिन की बात याद है. बच्चे के मिलने की खबर पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा है. परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया है.

11 तारीख से लापता था अनमोल
बता दें कि 13 वर्षीय अनमोल 11 जून को अपने घर से महज कुछ ही दूरी पर दोस्तों के साथ खेल रहा था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. दूसरे दिन को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी. वहीं, परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details