वैशाली:बिहार के वैशाली (Crime In Vaishali) में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले के बिद्दुपुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गये. परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो बच्ची को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में तिहरे सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड में 4 को फांसी की सजा, 2019 का मामला
बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ सोई हुई थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले एक आरोपी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर आधी रात को घर से बच्ची को अगवा कर लिया. इसके बाद बच्ची को पास के ही एक झोपड़ी में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म कर उसे लहूलुहान कर दिया. बच्ची जब बेहोश हो गई तो उसको दरवाजे पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. घरवाले आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बिदुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में के लिए जुट गई है. वारदात के जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची के दादी ने बताया कि वे लोग चारपाई पर सोए हुए थे. बच्ची जमीन पर सोई हुई थी. एक अन्य बच्चे को शौच कराने के लिए जब उन्होंने दरवाज खोला तो बच्ची को बेहोश पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद वे घबरा गये और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए.