बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था, बूथों पर मौजूद होगें मेडिकल किट्स - बिहार न्यूज

29 अप्रैल को पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्र पर और 6 मई को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये हुए मतदान में मेडिकल किट्स की व्यवस्था थी. जिससे जनता से लेकर कर्मियों को काफी फायदा मिला था.

मेडिकल किट वैन

By

Published : May 9, 2019, 3:22 AM IST

वैशाली: जिले में छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होना है. वैशाली लोकसभा सीट के लिये 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 3 लाख 10 हजार 862 मतदाता हैं. प्रशासन इनकी सहूलियत के लिए समुचित बंदोबस्त करने में जुटा है.

जिला सिविल सर्जन ने बताया कि मतदाताओं की सुरक्षा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स मुहैया कराए जा रहे हैं. विदित हो कि प्रचण्ड गर्मी में कर्मियों से लेकर आम जनता को भी उल्टी, बुखार, दस्त और डायरिया जैसे बीमारियां हो रही हैं. इसी के मद्देनजर यह प्रयास किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर इलाज के लिये दवाएं उपलब्ध रहेगी ताकि समय रहते उपचार हो सके.

सिविल सर्जन का बयान

सिविल सर्जन का बयान
जिला सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन बताया कि वैशाली विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेडिकल किट्स में जरूरी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इसमें उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी बीमारी के लिये दवाइयां रहेंगी. उन्होंने माना कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से चुनाव में तैनात कर्मियों से लेकर क्षेत्र की जनता तक परेशान है. उन्होंने एहतियात के तौर पर मेडिकल किट्स की आवश्यकता के बारे में बताया.

पुरानी घटनाओं के किया जिक्र
डॉक्टर ने उत्साहित होकर बताया कि जिले में 29 अप्रैल को पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्र पर मेडिकल किट्स की व्यवस्था थी. जिससे जनता से लेकर कर्मियों को काफी फायदा मिला था. वहीं 6 मई को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के लिये हुए मतदान में भी सहायता मिली थी. दोनों ही चुनाव में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी थी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से मिले दिशा-निर्देश के तहत ही कर्मियों से लेकर जनता की स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details