बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला के 31वें दिन उमड़ी भारी भीड़, जमकर हुई खरीदारी - massive crowd gathered on 31st day of sonepur fair

सोनपुर मेला घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी मजा आया. हमने इस विश्व प्रसिद्ध मेला का जमकर लुत्फ उठाया.

वैशाली
सोनपुर मेला

By

Published : Dec 10, 2019, 9:39 PM IST

वैशाली:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का मंगलवार को 31वां दिन है. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेला का बुधवार को समापन हो जाएगा. पर्यटन विभाग के मंत्री मेला के समापन की विधिवत घोषणा करेंगे. बता दें जैसे-जैसे सोनपुर मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, लोगों की भीड़ मेला देखने उमड़ रही है. मेला में लगे सभी छोटे-बड़े दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखी.

मेला घूमने आए लोगों की लगी भीड़

सोनपुर मेला घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि उन्हें यहां आकर काफी मजा आया. हमने इस विश्व प्रसिद्ध मेला को काफी इंज्वाय किया. वहीं, मेला में लगे खाने पीने के स्टॉलों पर भी काफी भीड़ लगी रही. इस बार सोनपुर मेला में आधे दर्जन से अधिक छोटे- बड़े झूले, 6 थियेटर, कपड़े और जूतों के कई ब्रांडेड दुकाने, गर्म कपड़ों की दुकानें, आधे दर्जन से अधिक मीना बाजार, सैकड़ों खाने-पीने की दुकानों के साथ लकड़ी बाजारों में भी काफी चहल- पहल देखी गई.

पेश है रिपोर्ट

मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साफ-सफाई से लेकर लोगों की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस बार मेला में घुमने आए लोगों ने जमकर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details