वैशाली:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश भर में कुल 344 नये मामले सामने आये थे. वहीं आज कुल 893 नये मामले सामने आये हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैशाली जिले में सख्ती के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को हाजीपुर में पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर कई लोगों का चलान काटा. जिले में कल कोरोना के 2 नये संक्रमित मिले थे. वहीं आज 10 नये मामले सामने आये हैं.
ये भी पढ़ें:bihar man 11 Corona Vaccines : 'अमृत' मान लगवाया 11 बार कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग हैरान
कोविड-19 गाइडलाइन के पालन को लेकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल (Sadar SDPO Raghav Dayal) पुलिस बल के साथ उतरे और मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों का पुलिस ने चालान काटा. पुलिस का विरोध करने वाले कई लोगों के साथ सख्ती के साथ चालान काटा गया. पुलिस के जवान बस, ट्रक समेत बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियां यहां तक कि पैदल चलने वाले तक के मास्क चेक किए और बिना मास्क के पाए जाने पर चालान भी काटा गया.