वैशाली: बिहार के वैशाली में जमीन विवाद के लिए मारपीट (Fight For Land Dispute in Vaishali) में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. महनार थाना क्षेत्र के मनिकपट्टी गांव में दो पट्टीदारों की बीच जमीन के लिए विवाद हुआ. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा. तभी इस विवाद में लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. साथ ही कई लोग इस मारपीट में घायल भी हुए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करते वाले दो आरोपियों को हिरासत में लिया.
ये भी पढे़ं-Patna Crime: जमीन विवाद दो पक्षों के मारपीट, दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग, देखें VIDEO
जमीन विवाद में मारपीट: महनार इलाके के मनिकपट्टी गांव में जमीन विवाद में पीट-पीटकर छह महिला समेत दस लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. सभी घायल हुए लोगों को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से तीन लोगों को गंभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर दो चेचरे भाइयों उमेश साह और श्याम नंदन साह के बीच विवाद हो गया. इसी बीच दोनों पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दस लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे.