वैशली:बिहार के वैशाली के हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत (Man dies after falling from train) हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज करने की बजाय सदर अस्पताल से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर किया गया था. रास्ते में जाम लगा होने की वजह से एम्बुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका, जिसके कारण रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-कटिहार: आउटर पर रुकी ट्रेन की पार्सल ब्रेक वैन तोड़कर उड़ा डाले लाखों का माल, जांच में जुटी RPF
"जाम लगने की वजह से एंबुलेंस सही समय पर नहीं निकल सका जिस वजह से मरीज नहीं बचा. सोनपुर में ही पटना जाने के क्रम में जाम में फंस गए थे. रास्ते में ट्रक का जाम लगा हुआ था. कुछ बाइक और टेंपो वाले ट्रैफिक नियम फॉलो नहीं कर रहे थे जिस वजह से भी जाम लग गया. 45 मिनट से लेकर एक घंटे के जाम में फंसे रहे. अगर जाम नहीं लगता तो हम लोग पटना पहुंच जाते और उनके बचने का पूरा चांस रहता."- ब्रज किशोर, चचेरा भाई
ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर: परिजनों ने कहा कि अगर जाम नहीं लगता तो जान बच जाती. मृत व्यक्ति की पहचान रामनंदन राय के रूप में हुई है. वह देशरी का रहने वाले थे और सराय के हांसी मलाही गांव स्थित अपने ससुराल पत्नी को बुलाने जा रहा था. ट्रेन से उतरने के दौरान व्यक्ति का पैर फिसल गया जिसकी वजह से वो ट्रेन की चपेट में आ गया. गिरने के बाद उसका पैर कट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
नीजि कॉलेज में काम करता था मृतक: रामनंदन राय के परिजन ने बताया कि वो शिलांग में किसी नीजि कॉलेज में काम करते थे और छुट्टी में घर आए हुए थे. हाजीपुर स्टेशन पर 10:00 बजे के आसपास घटना घटी है. 8:00 बजे वाली ट्रेन जो सुबह बरौनी से आती है वह उसी से आए थे. बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
"देशरी से हाजीपुर आए थे यहां से सराय ससुराल पत्नी को लेने जा रहे थे. हाजीपुर स्टेशन पर 10:00 बजे के आसपास की घटना घटी है. 8:00 बजे वाली ट्रेन जो सुबह में बरौनी से आती है उसी से आए थे. बताया गया कि उतरने के क्रम में पैर फिसल कर ट्रेन की चपेट में आ गया. वहां से सदर अस्पताल लाया गया था जहां से से पीएमसीएच रेफर किया गया. रास्ते में ही मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया था. शिलॉन्ग के एक कॉलेज में कर्मी थे छुट्टी पर गांव आए थे."- विजय कुमार यादव, चचेरा भाई
पढ़ें-जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से असम के मजदूर की मौत, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस