बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पिता की मौत.. बेटे की हालत नाजुक, 15 दिन बाद होनी है बेटी की शादी - वैशाली में लोगों का हंगामा

वैशाली में एक सीमेंट लदे ट्रक से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई. जबकि उसका पुत्र इस सड़क हादसे (Road Accident In Vaishali) में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Apr 2, 2022, 7:16 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढाया है. जहां नरेंद्र प्रबोधि गांव में पिता-पुत्र को सीमेंट लदे ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें पिता की मौके पर ही मौत (Man Dead Crushed By Truck In Vaishali) हो गई, जबकि पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया. घटना सराय लालगंज मुख्य मार्ग की है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और करीब 5 घंटे तक लालगंज-रेपुरा मार्ग को जाम (Lalganj Repura Road Jam) कर दिया. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

ये भी पढे़ंःकैदी वाहन ने 2 बाइक को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, 4 अन्य घायल

जानकारी के मुताबिक जाम खुलवाने पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस एक घर में जाकर छुप गई. काफी देर बाद पुलिस घर से निकली. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. लेकिन आक्रोशित लोग वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे और शव के पोस्टमॉर्टम के लिए भी पुलिस को नहीं ले जाने दिया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि 15 दिन बाद बच्ची की शादी है. जिसके सिर से पिता का साया उठ गया. घर में भरण पोषण के लिए पिता ही थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि शंकर महतो अपने पुत्र कमलेश महतो और एक अन्य ग्रामीण चारणदीप महतो के साथ पैदल बाजार से घर वापस आ रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिसमें शंकर महतो की मौके पर ही मौत हो गई और कमलेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया.


बता दें कि वैशाली जिले में बीते एक महीने में 20 बार से ज्यादा सड़क दुर्घटना और अन्य कारणों की वजह से सड़क को जाम किया जा चुका है. जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन निश्चित तौर पर इन सभी घटनाक्रम में बेगुनाह यात्री परेशान हो रहे हैं. अक्सर यात्रियों को जाम के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details