बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में लेडी डांसरों के सामने फूट-फूटकर रोने लगा शख्स, हैरान रह गईं लड़कियां, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

Sonpur Mela Theater : सोनपुर मेला के एक थियेटर में एक शख्स फूट फूट कर रोने लगा. थियेटर कलाकार के सामने दर्शकदीर्घा में रो रहे व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जैसे ही बैकग्राउंड में गाना बजा व्यक्ति भावुक हो गया. तब थियेटर संचालकों ने उसे शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

सोनपुर मेला में रोता शख्स
सोनपुर मेला में रोता शख्स

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 4:05 PM IST

सोनपुर मेला थियेटर का वीडियो

सोनपुर : सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र के मेला में तमाम तरह के रंग मौजूद हैं. सोनपुर मेलाअपने अंतिम चरण में भी पूरी तरह जवां दिख रहा है. बड़ी संख्या में लोग मेला घूमने आ रहे हैं. इस रंग बिरंगे मेले में लगे थियेटर के अंदर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति रोता बिलखता हुआ दिख रहा है. उसके सामने बने स्टेज पर दर्जन भर से ज्यादा लड़कियां अदाएं बिखेरती दिख रही हैं.

भावुक हो रोने लगा शख्स : स्टेज पर डांस के दौरान शख्स इतना भावुक हो चुका है कि वह रोते हुए लड़कियों के पास जाने का प्रयास कर रहा है. बीच में बने लोहे के बैरिकेडिंग को भी पार कर जाना चाहता है लेकिन थिएटर संचालक उसे ऐसा करने से रोक देते हैं. व्यक्ति को शांत होने के लिए कहते हैं और एक कुर्सी पर बैठा दिया जाता है. वहीं उस शख्स की इस हरकत को देखकर मंच पर थिरक रही लड़कियां भी उसकी ओर इशारे कर आपस में बातें करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच किसी व्यक्ति अपने मोबाइल से यह वीडियो बना लिया.

वायरल हो रहा है वीडियो : वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वायरल वीडियो सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला में लगे न्यू इंडिया थियेटर का बताया जा रहा है. कुछ दिनों पहले देर रात थिएटर देखने पहुंचे लोगों में एक व्यक्ति तब भावुक हो गया जब थिएटर के बैकग्राउंड से कुमार सानू का एक गाना बजने लगा. वह थियेटर स्टेज के बिल्कुल करीब लगे लोहे के बैरिकेडिंग के पास ही खड़ा था. लड़कियों को इशारे करते करते फूट-फूट कर रोने लगा. इसके बाद बैरिकेडिंग को लांघने का प्रयास भी किया.

थियेटर संचालकों ने कराया शांत : बैरिकेडिंग पार करने का प्रयास करते हुए उस शख्स को देखकर थिएटर संचालक दौड़कर आए और फिर उसे समझा बुझाकर एक कुर्सी पर बैठाया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. उस व्यक्ति के रोने की वजह से थिएटर के मंच पर डांस कर रही लड़कियों ने भी खासा तवज्जो दी और उस रो रहे व्यक्ति की ओर इशारा कर लड़कियां भी आपस में बातचीत करती दिखीं.

ये भी पढ़ें :फिर गुलजार हुआ सोनपुर मेला, थिएटर के लिए लाइसेंस की सहमति के बाद नाराजगी दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details