वैशालीःबिहार के वैशाली जिले के जढुआ में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक पर धावा बोलकर एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. बैंक में लूट की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही तिरहुत आईजी गणेश कुमार, वैशाली एसपी मनीष समेत दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5458 से बढ़कर अचानक 9429 कैसे हुई?
गन प्वांइट पर कर्मचारियों से लूट
वैशाली में बैंक लूट का CCTV सामने आया है. 5 अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें साफ दिख रहा है कि लूटेरों ने गन प्वांइट पर कर्मचारियों को लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए बैंक से बाहर निकल गए.
- एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट
- मौके पर पहुंचे तिरहुत आईजी और एसपी
- सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच शुरू
- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस महकमे में हड़कंप
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधी पुलिस चौकसी को चुनौती देते हुए एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.