बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट, स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली - Etv Bharat Bihar

Hajipur Crime News बिहार के हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट (Loot from jewelry shop in Hajipur) का मामला सामने आया है. विरोध करने पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:11 PM IST

हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट के दौरान गोली लगने से घायल दुकानदार को अस्पताल लाते लोग.

वैशालीःबिहार के हाजीपुर में लूट (Loot In hajipur) का मामला सामने आया है. जहां एक ज्वेलरी शॉप से गहने और नकदी की लूट हुई है. वहीं विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी गई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्थित सोना चांदी दुकान की है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. गोली से जख्मी दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट, 5 की मौत..कई दबे

सदर थाना की घटनाः हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्थित सोना चांदी दुकान घटना को अंजाम दिया गया है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने व्यवसाई राजकुमार साह को एक गोली मारी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. व्यवसाय की माने तो ढाई सौ ग्राम सोना चांदी के आभूषण और एक लाख रुपए नगद लूट कार लुटेरे फरार हो गए हैं. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजामःघटना के बारे में बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स दुकान को बंद कर दुकानदार घर लौटने वाला था. इसके पहले कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंच गए. एक अपराधी बाइक के पास ही खड़ा था. जबकि दो अपराधी दुकान के अंदर घुस पिस्तौल के बल पर लूटपाट की. आभूषण और रुपए को झोले में लेकर भागने लगा. दुकानदार ने झोला पकड़ लिया जिस पर अपराधी ने उसे गोली मार दी. दुकानदार को कमर के पास गोली लगी है. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.

"एक बाइक पर बाहर खड़ा था और 2 अपराधी आया और पिस्तौल भिड़ा दिया. कहा कि हल्ला नहीं करो नहीं तो गोली मार देंगे. सामान सब लेने लगा. जब सब सामान लेकर एक झोला में भागने लगा तो हम झोला पकड़कर खींचने लगे. जिसपर वह गोली चला चलाया और झोला लेकर भाग गया. जिसमें सोने का जेवर और करीब दिन भर की कमाई का 1 लाख रुपया नकद था"-राज कुमार साह, जख्मी दुकानदार.

एसडीपीओ ने की छानबीनः सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश घटना की सूचना पर पहुंच मामले की छानबीन की. बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. व्यवसाई जब दुकान बंद करने वाले थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनका झोला छीनने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर उन्हें एक गोली लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा "- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर.

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details